Fri. Mar 29th, 2024

बलिउड, कार्तिक ७ ।
बलिउड अभिनेत्री परविन बाबी के मृत्यु हुए एक दशक बित जाने के बाद हाइकोर्ट ने उनके इक्षापत्र को बैधता प्रदान किया है । भारतीय समाज संस्था पीटी आइ ने बताया अब उनके इक्षा के मुताविक उनकी सम्पत्ति का बडा हिस्सा सामाजिक कार्य के लिए खोलदिया गया  है ।



pravin-boby
अमर अकबर एन्थोनी, दीबार व शान फिल्म में सुपर हिट किरदार देने बाली बाबी का निधन सन् २००५ जनवरी को मुम्बइ के उनके अपार्टमेन्ट जुहू में हुआ था । उनके मृत्यु के बाद उनके चाचा मुराद खान ने सम्पत्ति रेखदेख का जिम्मा बाबी ने मुझे देने का दाबा किया था । वहीं कई रिश्तेदारों ने भी उनकी सम्पत्ति पर दाबा किया था जिसके बाद प्रमाणिकता के लिए अदालत गया था ।
बाबी के कूल सम्पत्ति में जुहू स्थित एक अर्पाटमेन्ट, जूनागढ का एक घर, बैंक ब्यालेन्स व सोने का कुछ गहना रहा है ।
यद्यपि हाइ कोर्ट ने उनके इजाजतपत्र के मुताविक सम्पत्ति का ७रु प्रतिशत सामाजिक कार्य, १० प्रतिशत बाबी के मातृ संस्था सन्टजेभियर्स कालेज तथा बाँकी का २० प्रतिशत मुराद खान को दिया जाने का फैसला आया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: