Tue. Jul 8th, 2025

नेशनल मेडिकल कलेज शिक्षण अस्पताल वीरगंज का १६वाँ वार्षिकोत्सव

nmc-medical-collage-birganj

वीरगंज १५ माघ, नेशनल मेडिकल कलेज शिक्षण अस्पताल वीरगंज का १६ वाँ वार्षिकोत्सव आज एक भब्य समारोह के बिच मनाया गया  ।
मेडिकल कलेज शिक्षण अस्पताल के परिसर में हए इस विशेष समारोह में पर्सा के प्रमुख जिल्ला अधिकारी केशवराज घिमिरे, वीरगंज स्थित भारतिय महावाणिज्य दुतावास के महावाणिज्यदुत बि.सि. प्रधान, सशस्त्र प्रहरी बल रुद्र बाहिनी अडा पथलैया के प्रमुख
डिआइजी बाबुराम पाण्डे, बरख गण वीरगंज के प्रमुख सेनानी नारायण बहादुरथापा, अंचल प्रहरी कार्यालय वीरगंज के प्रहरी बरिष्ठ उपरिक्षक नारायण सिंह खडका,  पर्सा के प्रहरी उपरिक्षक द्वय गोबिन्द कुमार साह और रबिन्द्र ठाकुर, अनुसन्धान उपरिक्षक टिका पोख्रेल,  उपमहावाणिज्य दुत निरज जैसवाल,वाणिज्य दुत राजेश कुमार और भिके लोसाली ने अपना अपना  शुभकामना मनतव्य व्यक्त किये थे।
इस अवसर पर कलेज के छात्रछात्राओं ने नेपाली, हिन्दी, अंग्रेजी, भोजपुरी नृत्य, संगित तथा फैसन डान्स प्रस्तुत किया था । कलेज के अध्यक्ष डा. जैनुदिन अंसारी की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में प्रबन्ध निर्देशक बसरुदिन अंसारी ने स्वागत मन्तव्य ब्यक्त किया था ।

यह भी पढें   त्रिवि उपकुलपति का चयन खुली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाए : स्ववियु

6

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *