Tue. Sep 10th, 2024
pashupati
हिमालिनी डेस्क,काठमांडू, २३ फरवरी ।
महाशिवरात्री के पूर्वसन्ध्या में राजधानी के पशुपति क्षेत्र में चहल पहल बढ गया हैं । पशुपति विकास कोष नें स्वदेशी और विदेशी भक्तजन के लिए सभी जरुरी के चिजों के पोख्त प्रवन्ध किये जानें के जानकारी कराइ हैं ।
हर साल महाशिवरात्री  मेला में विभिन्न देशों से दर्शनार्थी आते हैं । ज्यादातर पडोसी मुलुक भारत से  दर्शनार्थी लगायत साधुसन्त आने की क्रम जारी रहा हैं । पशुपति गुठी संस्थान के मुताबिक शिवरात्री में आनेबालें साधुसन्तों के लिए निशुल्क भोजन लगायत के सम्पूर्ण तयारी किया गया हैं ।
संस्थान के तर्फ से पशुपतिनाथ परिसर, राम मन्दिर, मृगस्थली गोरखनाथ, भष्मेश्वर और निर्मल अखडा लगायत के क्षेत्र मैं आवश्यक साम्रग्री के व्यवस्था किया हैं । बुधबार एकादशी के दिन संस्थान के तर्फ से राडी, च्यादर, बख्खु, कमण्डल, शङ्ख, घण्टी,लोटा सिदा लगायत के समान साधुसन्तों को वितरण करने लिए राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी नें राष्ट्रपति निवास मे सङ्कल्प लिइ हैं इस बात की जानकारी गुठी संस्थान पशुपति कार्यालय की प्रमुख खिमा ओली नें दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: