श्रद्धाभक्ति पूर्वक मनाया गया महाशिवरात्री
हिमालिनी डेस्क,काठमांडू, २४ फरवरी
देवादीदेव महादेब भगवान पशुपतिनाथ की श्रद्धाभक्ति पूर्वक पूजा अराधना कर कल महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया गया हैं।
शुक्रवार आराध्यदेब भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने से सुख ,समृद्धि और भक्ति पा्राप्त होने की धार्मिक मान्यता हैं।
भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने अैर शिवरात्रि की मेला देखने के लिए देश के अगल अगल हिस्सों से और भारत से भी बडी संख्या में भक्तजन काठमाण्डू स्थित पशुपतिनाथ में आए हए हैं ।
पशुपति क्षेत्र विकास कोष ने भक्तजनों के सुबिधा के लिए बिषेश प्रबन्ध मिलाया हैं ।
Loading...