तराई मधेश ,पहाड और हिमालको एकसाथ आगे लेजाने के लिए प्रयत्नशील हुँ : प्रम प्रचंड
हिमालिनी डेस्क,काठमांडू, २७ फरवरी ।
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा तराई मधेश ,पहाड और हिमाल को जोडकर आगें लेजाने के लिए हम प्रयत्नशील हें ।
दों हजार एक सौं चौवालीवें ग्याल्बों ल्होसार के अवसर पर आज हिमालगन संस्कृती केन्द्र द्धारा राजधानी के सिफलचौर में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने कहा सभी क्षेत्रों में बसोबास करने वालें नेपालीयों के बीच में संवीधान को स्वीकार्य बनाने के गृहकार्य में सरकार जुटी हुई हैं।
प्रधानमंत्र िप्रचण्ड ने ये बतातें हुए की जातजाती ,भाषभाषी के एकीकृत रुप से हि नेपाल विश्व में परीचीत हैं कहा शेर्पा समुदाय के लोगा हिमाल चढने में विश्व में कीर्तिमान कायम करचुके हैं इसलिए भी नेपाल विश्व में परीचीत हैं ।
कार्यक्रम में संसद कृपासुर शेर्पा ने हिमाली क्षेत्र में बसोबास करनेवालें शेर्पा जातीओं के लिए शेर्पा प्रदेश की माग की ।