Wed. Apr 23rd, 2025

भिक्षुक बनकर लुम्बिनी पहुँचे इराकी नागरिक !

Lumbini-22
१६ फागुन, काठमान्डू , आर एन यादव |
बौद्ध भिक्षुक के  आवरण में भगवान गौतम बुद्ध के जन्मस्थल मायादेवी मन्दिर में पहुँचे इराकी नागरिक को पुलिस द्वारा पुछ- ताछ करने पर  फरार हुई हैं । तीन हफ्ते पहले  मायादेवी मन्दिर से गिरफ्तार हुई वे व्यक्ति शुरु में अपने आप को भारतीय नागरिक के रुप में परिचय दिया था । उर्दू, हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी भाषा में बातचीत करने वाले बाद में अपने आप को इराकी शरणार्थी होने की परिचय दिया था ।

यह भी पढें   कल डाक्टर देश भर के जिला प्रशासन कार्यालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय का घेराव करेंगे

पुलिस ने शरणार्थी को परिचय-पत्र दिखाने को कहने पर साथ् में नहीं हैं लेकर आ रहा हूं कहते हुए पुलिस की नजर से भाग्ने की जानकारी लुम्बिनी बिकास कोष के सूचना अघिकृत खगेन्द्र काफ्ले ने  दी हैं  ।
रुपन्देही को बेलहिया स्थित अध्यागमन कार्यालय के अनुसार पीछले चार वर्षों से इराकी नागरिक तथा शरणार्थी इस मार्ग से  प्रवेश होने की अभिलेख नहीं हैं ।  अन्तर्राष्ट्रीय बिमानस्थल से आए इराकी नागरिक को भी अभिलेख अध्ययन करने की जानकारी पुलिस ने दी हैं  ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *