Thu. Mar 28th, 2024

चुनावी दंगल-2 : ६२ हजार उम्मेदबार चुनावी मैदान में, ४१ लोग निर्विरोध निर्वाचित(पुरी विवरण के साथ)


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ जून ।



निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दुसरे चरण में प्रदेश नम्बर १, ५ और ७ के ३५ जिल्लों के ३ सय ३४ स्थानीय तह में कल होने जारहें चुनाव की सम्पूर्ण तयारी पुरी हो चूकी हैं ।

अयोग में आज आयोजित पत्रकार सम्मेलन में प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डाँ अयोधी प्रसाद यादव ने सभी मतदाताओं से बेझिझक मतदान में सरिक होने का आग्रह किया ।

दुसरे चरण के चुनाव में ६२ हजार ४०८ उमेदवार चुनावी प्रतिपस्पर्धा में हैं । दुसरी ओर इस चुनाव में ४१ उमेदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुकें हैं ।
आयोग के मुताबिक कल सुबह ८ हजार ३६४ मतदान केन्द्रों पर बुधबार सुबह ७ बज से शाम ५ बजे मतदाता मतदान कर पाएगें । निर्वाचनमा ६४ लाख ३२ हजार ७६५ मतदाता मतदानमा सहभागी हुनेछन् । मतदानबाट १५ हजार ३८ प्रतिनिधिहरू निर्वाचित हुनेछन् ।

यसका लागि देशभर ४ हजार ५८१ मतदान स्थलमा ८ हजार ३६४ मतदान केन्द्र निर्धारण गरिएको छ । मतदानमा सुरक्षाकर्मीबाहेक ६६ हजार ९०० कर्मचारी खटिएका छन् ।

इसबीच ,किसी कारणवश यदी मतदाता अपना परिचयपत्र प्राप्त नहि कर पाया हो या प्राप्त परिचयपत्र गुमगया हो ,नष्ट होगया हो,तों बैसे मतदाता नेपाली नागरिकता का प्रमाणपत्र, राहदानी, सवारीचालक अनुमतिपत्र, लालपुर्जा, सरकारी निकाय से तस्वीर समेत जारी अन्य परिचयपत्र समेत के आधार पर मतदान करपाएगें ये जानकारी आयोग ने दी ।

कल १ महानगरपालिका, ७ उपमहानगरपालिका, १११ नगरपालिका और २१५ गाउँपालिका में चुनाव होगा ।



About Author

यह भी पढें   तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत संस्कृत सम्मेलन का भव्य समुद्घाटन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: