बेलायत कें प्राज्ञिकोंद्वारा खुलासा : ‘मधेश जल्द ही अलग देश बनेगा’(भिडिओ )
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ जून ।
युनाइटेड किङ्गडम अन्र्तगत के बेलायत मे सम्पन्न हुयें एक प्राज्ञिक बहस में खुलासा किया कि नेपाल से मधेश सन् २०३० में अलग हो जाएगें ।
नेपाल सम्बन्धी एक विचार विर्मश मे एक प्राज्ञ ने इस बात की जिक्र करतें हुयें कहा कि मधेश के नेताओं सें मधेश के समस्या समाधान नही हो सकता हैं । इस लिए स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन के संयोजक डा. सीके राउत के पक्ष में जनमत निर्माण होते जा रहें हैं ।
विचार विर्मश गोष्ठी में उन्होने कहा कि नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले और माओवादीओं ने मधेश से सिर्फ भोट लिया हैं और मधेश के समस्या का समाधान करनें के लिए कभी भि गम्भिर नहीं हुवा हैं ।
इस लिए अब मधेश अलग देश बनकर हि रहेगा । ग्लोबल पोलिसी फोरम फोर नेपाल से सार्वजनिक किया गया वों भिडियो समाजिक सञ्जाल में भाइरल हो रहा हैं ।