Tue. Dec 10th, 2024

अर्घाखाँची में काँग्रेस माओ गठबन्धन को एमाले की कडी चुनौती ।


१५ असार, काठमाडौं ।
अर्घाखाँची में मतगणना जारी है । अब तक के परिणाम अनुसार भुमिकाथान नगरपालिका में कांग्रेस(माओवादी गठन और एमाले के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है।

कांग्रेस(माओवादी के मेयर को ३७६ और उपमेयर में २९५ मत हैं । इसी तरह एमाले मेयर को ३७६ और उपमेयर को ३९२ मत हैं ।

छत्रदेव गाउँपालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में क्रमशः ३८७ और ४१४ है जबकि एमाले को ३४७ और ३१५ मत हैं । यहाँ माओवादी केन्द्र को ८२ और १०२ मत मिले हैं।

यह भी पढें   दस हजार से अधिक यात्रियों को निशुल्क भोजन कराया गया

भुमिकाथान नगरपालिका में माओवादी(कांग्रेस के मेयर और उपमेयर में क्रमशः १२५ और १३२ मत हैं वहीं एमाले को १२२ और ११९ हैं । जनमोर्चा के मेयर में १२७ और उपमेयर में ८९ मत हैं ।

सन्धिखर्क नगरपालिका में कांग्रेस माओवादी गठबन्धन के मेयर में क्रमशः ४३ और ४२ है, एमाले को ४६ और ३९ हैं ।

मालारानी गाउँपालिका में माओवादी(कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में क्रमश ः १२२ और ११४ एमाले को १४६ और १४८ है ।
पाणिनि गाउँपालिका का मतगणना शुरु है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: