बिराटनगर में सदर मत से ज्यादा बदर, कर्मचारियों ने बबाल के डर से मतका एैलान किया बन्द
मतदान कोठली के बाहर पाया जा रहा है
हिमालिनी डेस्क
काठमाडाैं ३० जून ।
विराटनगर के मतगणना के दाैरान मत पेटिका में सदर भोट से जादा बदर भोट बरामद होने के बाद निर्बाचन आयोग ने माइक में बदर भोट का सख्या बताना छोड़ दिया ।
अंदर गिनती में बैठे मधेशी प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुवे कहा मत बदर का सख्या बहूत ही जादा है। नेपाली सरकार का कर्मचारी ने इस बात को आउट करना नही चाहता । घोषणा होते ही बवाल मचने का डर है । इस लिए ऐसा किया जा रहा है ।