भारतीय विदेशमंत्री सुष्मा के बोलाहट पर उपप्रम महरा जाएँगें भारत दौरे पर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० जून ।
उपप्रधानमंत्री कृष्णबहादुर महरा भारत के विदेशमन्त्री सुष्मा स्वराज के निमन्त्रणा पर इसी असार १८ से लेकर २० गते तक भारत दौरे मे जा रहें हैं ।
भारत दौरे के क्रम में पराष्ट्रमन्त्री महरा भारतीय के समकक्षीओं के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय हित के बारे में विचार विर्मश करेंगें । इस बात की जानकारी परराष्ट्र मंत्रालय ने दी ।