सर्लाही भरहथवा वार्ड नम्बर ३ में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार
सर्लाही आषाढ १७ गते
बीती रात सर्लाही भरहथवा वार्ड नम्बर ३ पथलैया बाजार की दलित महिला रामडोरिया देवी के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है । रात के समय जब महिला किसी काम से बाहर जा रही थी तो सडक के किनारे गाँजा पी रहे चार लोगों ने उसे पकड लिया जिसमें से एक ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुँघाकर बेहोश कर दिया । अद्र्ध बेहोशी की हालत में उसके साथ जबरदस्ती की गई । बाद में उसे मरा हुआ समझकर मकई के खेत में फेंक दिया गया । सुबह होश आने पर वो घर आई । लेकिन अपने साथ हुए इस दुर्घटना को समाज के डर से किसी को बताना नहीं चाह रही । उन्हें डर है कि गाँव निकाला कर दिया जाएगा । पुलिस में भी रपट नहीं लिखाना चाह रहे हैं । पीडित महिला का पति विदेश में है । अभी पीडित महिला का उपचार घर में ही हो रहा है ।