उपप्रधानमंत्री महरा भारत भ्रमण में, जानें क्या करेंगें दौरें के दौरान
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ जुलाई ।
भारत भ्रमण में रहें उपप्रधानमंत्री कृष्णबहादुर महरा आज नई दिल्ली पहुँच चुके हैं ।
मंत्री महराको इन्दिरा गान्धी अन्तराष्ट्रिय विमानस्थल मे भारत के लिए नेपाल का राजदूत दीपकुमार उपाध्याय, नई दिल्लीस्थित नेपाली दूतावास और भारत के बाह्य मामला मंत्रालयक का उच्च अधिकारीओं ने स्वागत किया था ।
आज ही परराष्ट्रमंत्री महरा नेपाल के लिए नई दिल्लीस्थित विभिन्न मुलुक का राजदूत एवम् कूटनीतिक नियोग के पदाधिकारीओं के साथ सामूहिक विचार विर्मश करनें की कार्र्यक्रम रखा गया हैं । इस बात की जानकारी नई दिल्लीस्थित नेपाली दूतावास ने जनाई हैं ।