Fri. Jan 17th, 2025

सिरहा के शिक्षा अधिकारी घुसखोरी दुनिया के बेताज बादशाह

 

शिक्षा अधिकारी , सिरहा

लहान, ७ जुलाई जिला शिक्षा कार्यालय सिरहा ने जिला प्रशासन के समन्वय में सरकारी मापदण्ड विपरीत सञ्चालन मे‌ं ंरहे निजी स्कुलों को बन्द कर दिया गया है । शिक्षा कार्यालय के श्रोत के अनुसार अवैध रुप से चल रहे स्कुलों को कइ महिनों से बन्द करने का निर्देशन दिए जाने पर भी उन अवैध स्कुल संचालक अनसुनी करते आ रहे थे । मगर कुछ स्कुल प्रशासन का कहना है कि बिना नोटीस अचानक स्कुलों में पुलिस प्रशासन के साथ आकर विधार्थी के बीच त्रसित माहौल बनाते आ रहे हैं । विधार्थियों को लाईन में खडा करके इस स्कुल में ना पढने का हुक्म जारी करते आ रहे हैं । ६ जुलाईको प्रिन्सेटन सिटी स्कुल द्धारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में स्कुल प्रशासन ने शिक्षा अधिकारी अरविन्द लाल कर्ण का जम के विरोध किया है । स्कुल संचालक के अनुसार प्रिन्सटन सिटी स्कुल दर्ता हुआ स्कुल है जिसका पूर्व स्थान सिराहा के मिर्चैया में था । विगत कई महीनो से स्कुल प्रशासन स्कुल के ठाँउसारी के लिए बारम्बार शिक्षा कार्यालय का चक्कर काटता रहा मगर कोई सुनवाई नहीं हुई । स्कुल प्रशासन का ये आरोप है कि अधिकारी कुछ बडे स्कुलों से मोटी रकम ऐठने के बाद पुर्वाग्रही रुप से प्रिन्सटन स्कुल पर धावा बोला है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: