Oops.. शाहिद की वाइफ का टॉप भरी भीड़ में खिसक गया..आगे क्या हुआ..तस्वीरों में देखें
दरअसल, मीरा एक बुक लॉन्च पर एक ऑफ शोल्डर टॉप पहनकर पहुंची थीं। ये टॉप दिखने में तो बहुत स्टाइलिश और सेक्सी था लेकिन ये टॉप उनके लिए ऊप्स मूमेंट की वजह बन गया। इस ईवेंट पर करण जौहर और मंदिर बेदी जैसे सेलेब्रिटीज भी पहुंचे थे।
इससे पहले भी एक ड्रेस में मीरा अपनी ब्रा स्ट्रेप दिखाई हुई नजर आई थीं। वहीं एक बार फिर से मीरा ने ईवेंट के लिए गलत टॉप चूज कर लिया और ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं। आगे तस्वीरों में देखें कैसे ऊप्स मूमेंट की शिकार हुईं मीरा राजपूत-