चुनाव से पहले संविधान संशोधन, उस के बाद मंत्रीपरिषद् विस्तार होगा : मंत्री महरा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडु, १६ जुलाई ।
उप–प्रधान एवं परराष्ट्रमंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने संविधान संशोधन के विषय का निराकरण होने के बाद ही मंत्रिपरिषद् विस्तार होने की बात कही है ।
घोराही में प्रेस सेंटर दांग के बुलाए प्रेस मीट में मंत्री महरा ने बताया कि संविधान संशोधन के लिए राजपा नेपाल और प्रतिपक्षी दल के साथ बातचीत चल रही है । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आश्विन २ गते के लिए तय तीसरे चरण के स्थानीय चुनाव से पहले ही संविधान संशोधन होगा ।
आगे उन्होंने बताया कि संविधान में उल्लिखित संघीय चुनाव क्षेत्र की संख्या १६५ ही होगी न कि २४० ।