सांसद डीम्पल झा ने हिन्दी में भाषण देकर संसद को हिला दिया … भिडियो
साउन १६ , काठमान्डू | राजपा नेपाल अध्यक्ष मण्डल के सदस्य अनिल झा की पत्नी सांसद डीम्पल झा ने हिन्दी भाषा में ही सम्बोधन दे कर संसद हिलाई हैं ।
अपने को नेपाली सांसद कह कर डीम्पल ने हिन्दी में भाषण करके अपने उपर लगी अंगीकृत नागरिक के अभियोग के प्रति विशेष बल दी हैं । कल रवीवार को संसद बैठक की विशेष समय में बोलते हुए डीम्पल ने हिन्दी में ही बोलकर संविधान संशोधन के जरिये मधेस के मांग सम्बोधन नहीं हुए तो संसद छोड्ने की चेतावनी दी थी ।
उन्होंने यह भी बताई कि – जो भी सरकार आने पर भी अपना समय पूरा करके चला जाता हैं पर मधेस के बारे में ध्यान नहीं देने की अभियोग भी लगाई। और यह भी कहि कि संविधान संशोधन विधेयक संसद से ही गायव करने की आरोप झा की हैं ।