Sun. Mar 23rd, 2025

नेपाली संसद में भारत विरोधी आवाज, दोक्लाम चीन की भूमि होने का दावा video सहित

 
काठमाडौं | चीन अब केवल दोक्लाम में ही नही नेपाल में भी अपना एजेंट को पूर्णत: भारत के विरोध में परिचालित कर रहा है | नेपाल की लिपूलेके के बारे कोई चर्चा नही उठी लेकिन दोक्लम से भारतीय सेना हटाने की नेपाली संसद में मांग की  गई है |

दोक्लाम प्रकरण को लेकर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के विषय अब नेपाल की व्यवस्थापिका संसद में पुनः एक बार  प्रवेश पाया है  ।

आइतबार को संसद के विशेष समय में बोलते हुये नेपाल मजदुर किसान पार्टी की सांसद अनुराधा थापामगर ने दोक्लाम को चीन की  भुमी बता दिया | उन्होंने  भारतीय सेना को अविलम्ब फिर्ता करने की माग कर डाली ।

यह भी पढें   महेन्द्र मोरङ आदर्श बहुमुखी कैंपस में अखिल क्रान्तिकारी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की

उनका आरोप था कि अमेरिकी साम्राज्यवाद एसिया में तीसरा  विश्वयुद्ध  कराने की योजना बना रही है और भारत उसका कठपुतली बना हुआ है |



संसद थापा ने कहा कि चीन अपना ही भू भाग में सडक निर्माण कर रहा है , पञ्चशील के सिद्धान्त विपरित भारतीय सेना चीन की भूभाग में पहुंचा है जिसके कारण दोनों  देश के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है । थापा का कहना था कि दोक्लाम प्रकरण में चिनियाँ अडान उचित है  ।

यह भी पढें   विराटनगर के अतिथि सदन में चल रहे रासलीला में उमड़ी  भीड़

सांसद थापा ने  दक्षिण एसिया दादागिरी नही करने को भारत से आग्रह किया | सभी से  मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रखने को भारत को उन्होंने सुझाव दिया।

इससे पहले एमाले सांसद युवराज ज्ञवाली ने दोक्लम प्रकरण को  संसद में उठाया था । उन्होंने  नेपाल को साझा धारणा बनाने पर जोड़ दिया था  ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *