नेपाली संसद में भारत विरोधी आवाज, दोक्लाम चीन की भूमि होने का दावा video सहित
दोक्लाम प्रकरण को लेकर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के विषय अब नेपाल की व्यवस्थापिका संसद में पुनः एक बार प्रवेश पाया है ।

आइतबार को संसद के विशेष समय में बोलते हुये नेपाल मजदुर किसान पार्टी की सांसद अनुराधा थापामगर ने दोक्लाम को चीन की भुमी बता दिया | उन्होंने भारतीय सेना को अविलम्ब फिर्ता करने की माग कर डाली ।
उनका आरोप था कि अमेरिकी साम्राज्यवाद एसिया में तीसरा विश्वयुद्ध कराने की योजना बना रही है और भारत उसका कठपुतली बना हुआ है |
संसद थापा ने कहा कि चीन अपना ही भू भाग में सडक निर्माण कर रहा है , पञ्चशील के सिद्धान्त विपरित भारतीय सेना चीन की भूभाग में पहुंचा है जिसके कारण दोनों देश के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है । थापा का कहना था कि दोक्लाम प्रकरण में चिनियाँ अडान उचित है ।
सांसद थापा ने दक्षिण एसिया दादागिरी नही करने को भारत से आग्रह किया | सभी से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रखने को भारत को उन्होंने सुझाव दिया।
इससे पहले एमाले सांसद युवराज ज्ञवाली ने दोक्लम प्रकरण को संसद में उठाया था । उन्होंने नेपाल को साझा धारणा बनाने पर जोड़ दिया था ।