एक बर्ष के अंदर मुल्क में फ्रि वाइफाइ
काठमान्डू , साउन १८ । मुलुकभर के सार्वजनिक स्थल में निशुल्क वाइफाइ चलाने की योजना नेपाल टेलिकम ने बनाई हैं, हाल नेपाल टेलिकम ने उपत्यका के चार जगह में फ्री वाइफ़ाइ सेवा शुरु किया हैं । बहुत भिडभाड होने के कारण और उपभोक्ता के आवश्यकता वृद्धि के कारण मुलुक भर के सार्वजनिक जगहों में निशुल्क इन्टरनेट सेवा उपलब्ध कराने की उदेश्य अनुरुप टेलिकम ने फ्रि वाइफाइ सेवा की थालनी की हैं ।
टेलिकम ने हाल अन्तराष्ट्रिय विमानस्थल, बीर अस्पताल, शिक्षण अस्पताल और नर्भिक अस्पताल में फ्रि वाइफाइ उपलब्ध करबा दिया हैं । वाइफाइ के सुविधा लेने के लिए नेपाल टेलिकम के ही सिम प्रयोग करना होगा ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)