संसद बैठक : जातीय भेदभाव तथा छुआछूत कसूर और सजा विधेयक सर्वसम्मती से स्वीकृत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ अगस्त ।
व्यवस्थापिका संसद की आज की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री गिरिराज मणि पोखरेल ने स्वास्थ्य बीमा विधेयक—२०७४ प्रस्तुत किया ।
बैठक ने जातीय भेदभाव तथा छुआछूत (कसूर और सजा) पहला संशोधन विधेयक, २०७४ पर विचार विमर्श करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया ।
बैठक में अर्थमंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की द्वारा प्रस्तुत लेखा परीक्षण विधेयक—२०७३ पर विचार विमर्श करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किए जाने के साथ साथ अपांग अधिकार संबंधी विधेयक २०७४ को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया ।