देश का नेतृत्व कांग्रेस ही करेगा : डा. शशांक कोइराला
नवलपरासी, २३ श्रावण । नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री शशांक कोइराला ने दावा किया है कि समृद्ध नेपाल निर्माण का नेतृत्व सिर्फ नेपाली कांग्रेस ही कर सकता है । उन्होंने कहा– ‘देश विकास के लिए सभी को एकतावद्ध होकर आगे बढ़ना चाहिए, उसका नेतृत्व नेपाली कांग्रेस करेगा ।’ सोमबार नवलपरासी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात बताया है । नेपाली कांग्रेस से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित था ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए महामन्त्री कोइराला ने कहा कि दो नम्बर प्रदेश में नेपाली कांग्रेस ही प्रथम पार्टी बनेगा और देश को विकास की ओ लेकर चलेगा । उनका कहना है कि देश विकास के लिए युवाओं को स्वदेश में ही रोजगारी प्रदान करना चाहिए । कोइराला ने कहा– ‘लाखों युवाओं को रोजगारी प्रदान करने का भीजन सिर्फ नेपाली कांग्रेस में हैं ।’ उन्होंने यह भी बताया कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को योजना बनाते वक्त किसान को देखकर बनाना चाहिए ।