किसी के पास भी चुनाव स्थगित करने की ताकत नहीं है : खनाल
झापा, २३ श्रावण । नेकपा एमाले के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री झलनाथ खनाल ने कहा है कि अब चुनाव स्थगित कराने की ताकत किसी के पास भी नहीं है । झापा के बिर्तामोड में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा– ‘देश चुनावमय हो चुकी है । लेकिन कुछ राजनीतिक शक्ति अभी भी चुनाव का विरोध कर रहे हैं । ऐसे पार्टियों को समझना चाहिए कि अब चुनाव स्थगित होने की सम्भावना नहीं है ।’
पहले और दूसरे चरण के निर्वाचन समीक्षा करते हुए नेता खनालले बताया– ‘दोनों चुनाव में एमाले प्रथम पार्टी हुआ है । अब तीसरे चरण में भी नेकपा एमाले ही पहला पार्टी बनेगा ।’ खनाल का कहना है कि पूरे देश का जनलहर एमाले के पक्ष हैं और एमाले के विजय यात्रा को रोकने की ताकत किसी के पास नहीं है । सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए नेता खनाल ने आगे कहा– ‘प्रदेश और संघ के लिए निर्वाचन–तिथि घोषणा करने में देर हो रही है, सरकार असफल हो रहा है । यह तो निर्वाचन स्थगित करने का षडयन्त्र भी हो सकता है । लेकिन नेकपा एमाले ऐसी षडयन्त्र को नाकाम करने में सफल रहेगी ।’
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)