सर्दी और जुखाम की उचीत इलाज के अभाव सें ६ महिनें में १० लोगों की मौत

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ९ अगस्त ।
स्वास्थ्य मंत्री गिरीराजमणि पोखरेल ने जानकारी देतें हुए कहा कि बारीष में होनेवाली सर्दी ओर जूखाम के कारण पिछलें ६ महिनों में १० लोगों की जाने गई हैं ।
व्यवस्थापीका संसद की आज की बैठक में मंत्री पोखरेल ने कहा की सभी जिलें के अस्पतालों में बारीष में होनेवाली सर्दी और जूखाम की दबा निशूल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई हैं और बिमारी को न फैलने देने के लिए सरकार काम कर रही हैं ।


