Fri. Mar 29th, 2024

डुडुवा गावपालिका की हिरमिनिया में रक्तदान सम्पन्न



नेपालगञ्ज, बाके) पवन जायसवाल भाद्र ।
बाके जिला कीे डुडुवा गावपालिका वडा नं. ६ हिरमिनिया में भाद्र १० गते शनिवार को बृहत रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन में महिला और पुरुष लोगों ने बडी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया ।
श्री कृष्णा कृषक सहकारी संस्था लिमिटेड डुडुवा गाउपालिका–६ बल्दीपुर्वा हिरमिनिया की और ६ नं. वडा कार्यालय की आर्थिक सहयोग में और दर्जन से अधिक स्थानीय संघ संस्थाए की सहयोग में रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन किया गया था ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाकेद्वारा सञ्चालित क्षेत्रीय रक्तसञ्चार सेवा केन्द्र नेपालगञ्ज की प्राविधिक सहयोग में सम्पन्न कार्यक्रम में ३ महिलाए“ सहित ३३ लोगों ने बडी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया है रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक तथा सहकारी संस्था के सदस्य गुरुदीन यादव ने बताया ।
रक्तदान कार्यक्रम डुडुवा गाउ“पालिका ६ नं. वडा अध्यक्ष मोहनराम मिश्र गोकर्ण ने १ पीन्ट खून देकर कार्यक्रम की उद्घाटन किया था । सहकारी के अध्यक्ष देशराज यादव की अध्यक्षता में तथा प्रधानमन्त्री कृषि आधुनिकीकरण परियोजना मकै जोन बा“के जिला के प्रमुख देवेश कुमार मिश्र की प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में महिला, पुरुष, बीओपी कालाबञ्जर की सशस्त्र प्रहरी करके ३३ लोगों ने रक्तदान किया था ।
इसी तरह रक्तदान करने वालों में महिलाए“ में रामावती मौर्य, श्री माध्यमिक बिद्यालय भवनियापुरकी शिक्षिका मञ्जुलता श्रीवास्तव और लक्ष्मी गुप्ता ने बडी उत्साहपूर्वक रक्तदान की थी ।
इसी तरह पुरुष की ओर से पवन कुमार मौर्य, सुमित कुमार राना, सुभाष चौधरी, जयकरन यादव, राम सुरेश नाउ“, रोहितराम खटिक, अजय मौर्य, शिव कुमार मौर्य, हर्क बहादुर अधिकारी, समर सिंह सिक्ख, धमेन्द्र सिंह, शिशुपाल मौर्य, नेपालगन्ज–४ बसपार्क स्थित समावेशी इग्ंिलश स्कूल के प्रधानाध्यापक हेमन्तराज काफ्ले, सुरेश यादव, भूपेन्द्र सिंह, धीरज सिंह, अमित सिंह, राम नारायण यादव, रत्तीराम यादव, देशराज यादव, राजु यादव, तीरथराम कुर्मी, संगम सिंह थापा, अजमेर अली, कार्यक्रम संयोजक गुरुदीन यादव, जोगेन्द्रपाल मौर्य, रेडियो कृष्णसार एमएम के बजार प्रतिनिधि पवन जायसवाल और अर्जुन सिंह लगायत लोगों ने रक्तदान किया था वडा सचिव ऋषिराज गौतम ने जानकारी दी है ।
कार्यक्रम में नेपाल रेडक्रस सोसाइटीद्वारा सञ्चालित क्षेत्रीय रक्तसञ्चार सेवा केन्द्र की प्रमुख तथा प्राबिधिक अधिकृत उपेन्द्र रेग्मी, सोम प्रकाश सापकोटा, नीरज कुव“र, बैकुण्ठ रेग्मी, तेज बहादुर डा“गी लगायत लोगों ने प्राविधिक में सहयोग किया था ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि देवेश कुमार मिश्र अपनी ओर से सभी रक्तदाताओं को जूस पीया था, सहकारी की अध्यक्ष देशराज यादव, कार्यक्रम संयोजक गुरुदीन यादव, प्राबिधिक अधिकृत उपेन्द्र रेग्मी, वडा अध्यक्ष्ँ मोहनराम मिश्र गोकर्ण लगायत लोगों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र बितरण किया था ।
प्रमुख अतिथि देवेशकुमार मिश्र ने मन्तब्य ब्यक्त करते हुये कहा रक्तदान एक समाजिक दायित्व है जो लोग रक्तदान करते है वो लोग मानव धर्म प्राप्त करते है । रक्तदान महादान है । महादान कन्यादान को भी कहते है लेकिन कन्यादान में जात गोत्र और हरेक चीज भ िदेखकर मात्र कन्यादान करते है लकिन रक्तदान में नही तो कोई धर्म है न कोई जात होता है यह दान है कब किस को काम लगे पता नही होता है कब खून चाहे वह जीवनदान है ।
इसी तरह कार्यक्रम संयोजक गुरुदीन यादव ने कहा रक्तदान करने की बाद हम को बहुत ही खुशी लगी उतना खुशी तो हम को चुनाव में नही लगी थी क्यों कि हम को इस समाज की युवाओं और संघ संस्थाए“ सभी लोग अपनी अपनी जगाह सहयोग किया है अब आनेवाली दिनों में ऐसी सहयोग मिली तो फिर भी इसी तरह की रक्तदान कार्यक्राम की आयोजन करेंगें बताया ।
प्राबिधिक अधिकृत उपेन्द्र रेग्मी ने भी कहा कि अवधी समुदाय में अधिक तर लोग रक्तदान करने में बहुत ही लोग डरते है लेकिन तो भी इस जगाह पे आज अवधी समुदाय में ऐसी रक्तदान हुई है हम को बहुत ही खुशी लगी है और इसी तरह आने वाले दिनों में भी रक्तदान कार्यक्रम हो उस में सौ लोगों ने रक्तदान करें बिशवास लिया हू“ बताया ।
कार्यक्रम में, शम्भु प्रसाद थारु, बागेश्वरी एफएम के समाचार प्रमुख यदुराज मिश्र, प्रधानमन्त्री कृषि आधुनिकीकरण परियोजना मकै जोन बा“के के प्राबिधिक सहायक गणेश प्रसाद यादव और नेपाल रेडक्रस सोसाइटी उपशाखा के सभापति गुलाब सिंह ठाकुर लगायत लोगों की उपस्थित रही थी कार्यक्रम में स्थानीय संघ संस्थाए“ जन सामुदायिक युवा क्लब, महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्था लिमिटेड, महातरकारी उत्पादन सहकारी संस्था लि., बकौली कृषक सहकारी संस्था लिमिटेड, ईलाका प्रहरी कार्यालय हिरमिनिया, स्वास्थ्य चौकी कार्यालय हिरमिनिया, नमस्ते कृषक समूह, सामाजिक कृषि सहकारी संस्था लिमिटेड, बल्दीपूर्वा कृषि सहकारी संस्था लिमिटेड, महाउत मेलमिलाप समूह, सशस्त्र बेस क्याम्प कालाबन्जर हिरमिनिया, हजरत सामुदायिक बन हिरमिनिया, जन एकता सामुदायिक बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्था लिमिटेड ने सहयोग किया था ।

 



About Author

यह भी पढें   फैसला : नवनीत कौर
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: