Thu. Mar 28th, 2024

काठमाडौँ –२७ अगस्त



अडतीसवाँ राष्ट्रिय शिक्षा दिवस अाैर अन्तर्राष्ट्रिय साक्षरता दिवस का आदर्श वाक्य तय (नारा) किया गया है ।  आज हुइ बैठक में  दिवस मूल समारोह समिति ने ‘संघीय नेपाल समृद्धिको आधार, स्तरीय शिक्षा सबैको अधिकार’ आदर्श वाक्य तय किया है इस बात की जानकारी शिक्षा मन्त्रालय के सहप्रवक्ता सरस्वती शर्मा ने दी।

दिवस मनाने के लिए  मन्त्रालय के सचिव शान्तबहादुर श्रेष्ठ के संयोजकत्व में मूल समारोह समिति गठन किया गया है । आव २०७३÷७४ तक प्रौढ साक्षरता ८० अाैर १५ से ५९ वर्ष तक ८९ प्रतिशत साक्षरता रहने की बात मन्त्रालय के तथ्याङ्क में  उल्लेखित है ।  इसी भाद्र २३ गते उक्त दिवस विविध कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल और आयरलैंड के बीच आज मैच
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: