Fri. Mar 29th, 2024

काठमांडू, ३ आश्वीन । दो नम्बर प्रदेश के मतगणना जारी है । नेपाली कांग्रेस से सबसे आगे है । एमाले भी कांग्रेस से करीब ही है । प्राप्त मत परिणाम अनुसार कांग्रेस ने १५ स्थानों में लिड किया है औ एमाले ने १४ स्थान में । तीसरे स्थान में माओवादी केन्द्र है । माओवादी ने १२ स्थान में लिड किया है । चौथे स्थान में संघीय समाजवादी फोरम नेपाल है । फोरम नेपाल ने ८ स्थान में लिड किया है पाँचवे स्थान में राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) है । राजपा ने 6 स्थान मे लिड किया है और फोरम लोकतान्त्रिक ने एक और स्वतन्त्र उम्मीदवार ने एक स्थान में लिड किया है । अधिकांश स्थान में माओवादी और फोरम नेपाल दूसरे स्थान में हो रहा है ।



नेपाली कांग्रेस नेकपा एमाले माओवादी केन्द्र राजपा फोरम फोरम लोकतान्त्रिक अन्य
जित
अग्रता २० १६ १३ १०

कहां कौन है आगे ?

नेपाली कांग्रेस
सर्लाही– हरिपूर्वा, कौडेना, चक्रघट्टा और धनकौल
बारा– कलैया, निजगढ और महागढीमाई, सिम्रौनगढ
रौतहट– ईश्वरनाथ, परोहा और गढीमाई
सप्तरी– खड्ग और बेल्ही चपेना
महोत्तरी – रामगोपालपुर
पर्सा– कालिका

नेकपा एमाले
बारा – जितपुर, सिमरा
पर्सा– पर्सागढी, सखुवा प्रसौनी और पटेर्वा सुगौली
सिरहा– लाहान, नरहरा और विष्णुपुर
सप्तरी– सप्तकोशी
रौतहट– गौर, गरुडा, यमुनामाई
धनुषा– मिथिला
सर्लाही– ईश्वरपुर और हरिवन

नेकपा माओवादी
सिरहा– मिर्चैया, अर्नमा, गोलबजार और धनगढी
रौतहट– चन्द्रपुर, फतुवा विजयपुर और वौद्धीमाई
महोत्तरी– गौशाला
धनुषा– धनुषाधाम और सबैला
पर्सा– ठोरी,

संघीय समावादी फोरम
पर्सा– धोबनी
धनुषा– हंसपुर
रौतहट– गुजरा, देवाही गोनाही और माधवनारायण
सर्लाही– बरथहवा और विष्णुु

राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा नेपाल)
सर्लाही– ब्रह्मापुरी,
रौतहट– गुजरा
सप्तरी– तिलाठी, रुपनी, हनुमाननगर कंकालनी

बारा– पचौरा

लोकतान्त्रिक फोरम
पर्सा– जिराभवानी

स्वतन्त्र
सप्तरी– विष्णुपुर

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: