राजपा के उपाध्यक्ष और महासचिव द्वारा पार्टी परित्याग
काठमांडू, १७ कार्तिक । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष और महासचिव ने संयुक्त रुप में पार्टी परित्याग किया है । उपाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार कुर्मी और महासचिव शिव पटेल ने शुक्रबार एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए पार्टी परित्याग किया है । उन लागों ने चुनाव में टिकट वितरण के प्रति असंतुष्टि जनाया है ।
प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजपा ने पार्टी के पुराने और इमानदार नेता–कार्यकर्ता को अपमान किया है । विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अब वे लोग किसी भी पार्टी में प्रवेश नहीं करेंगे, लेकिन मधेश और मधेशी के लिए क्रियाशील रहेंगे ।