Thu. Dec 5th, 2024

वडा अध्यक्ष का बेटा बलात्कार का अाराेपी घूम रहा है सरेअाम

वीरगन्ज -५नवम्बर

 

पर्सा  के सखुवा प्रसौनी गाउँपालिका–४ देउरवाना की १७ वर्षीया किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले युवा खुलेअाम घूम रहे हैं । घटना के एक सप्ताह के बाद भी काेई कारवाही नहीं की गई है । बलात्कार करने वाला अाराेपी वडा अध्यक्ष का बेटा है इसलिए दवाब मे‌ पुलिस काेई कारवाही नही‌ कर पाई है । यह बात पीडिता के भाई ने कही है ।
किशोरी  से बलात्कार करने वाला शख्श वडा नम्बर ४ के अध्यक्ष जुमादीन अन्सारी का २२ वर्षीय मुख्तार अन्सारी अाैर उनका एक साथी है जिसे अब तक हिरासत में अब तक नहीं लिय गया है । पीडिता की हालत खराब है । अत्यधि रक्त स्राव की वजह से हालत चिन्ताजनक बनी हुइ है । उसे ईलाज के लिए वीरगंज के नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल मे‌ रखा गया है ।

यह भी पढें   एनपीएल– ऑस्ट्रेलिया के विलियम बोसिस्टो नेपाल में

अन्नपूर्ण पाेस्ट से

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: