काठमाण्ण्डु क्षेत्र न. ५ मे मतगणना स्थगित
कुल गिरहुआ मत से अधिक मत मिलने के बाद मतगणना स्थगित कर दिया गया है । काठमाण्डु क्षेत्र नं ५ के मतगणना स्थगित होने की जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी है। कुल गिरा हुुआ बोट से अधिक १२ मत मिलने पर मतगणना स्थगित हुआ था । बुढानिलकण्ठ नगरपालिका के विष्णुपादुका ‘क’ और नारायणथान सतल ‘क’ बुथ के बोट संख्यो के मुचुल्का किए हुए से अधिक १२ वोट दिखार्य देने पर विवाद उत्पन्न हुआ था । बिबाद उत्पन्न होनेके बाद मतगणना स्थगितकर दिया गया है |