लागू औषध के साथ युवती हुई गिरफ्तार
पुष २ , मोरङ । मोरङ मे लागुुऔषध के साथ पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है । विराटनगर महानगरपालिका ५ स्थित बरगाछी चौक से पुलिस ने शनिबार लागू औषध के साथ उस युवती को गिरफ्तार किया था । सुनसरी धरान उपमहानगरपालिका १९ की रहने वाली २५ बर्षिय कल्पना राई को उस लागूऔषध के साथ गिरफ्तार किया जिला पुलिस कार्यालय मोरङ ने जानकारी दी । चेकजाँच मे तेनाद पुलिस की टोली को शंका लगने पर राई का शरीर खानतलासी करने के दौरान शरीर मे छिपाकर रख्खी हूई लागूऔषध डाईजेल्याब २५ एम्पुल, लुपीजेसीक, २५ एम्पुल औरर एभील २५ एम्पुल बरामद की थी। गिरफ्तार हुई राई के उपर थप अनुसन्धान कार्य हो रहा है पुलिस ने जानकारी दी है ।