कांग्रेस को पाँच साल तक प्रतिपक्ष में रहने का जनादेश मिला है : शेखर कोइराला
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ जनवरी ।
नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य डॉ. शेखर कोइराला ने कहा कि कांग्रेस को पाँच साल तक प्रतिपक्ष में रहने का जनादेश मिला है ।
नेपाल प्रेस यूनियन मोरंग द्वारा विराटनगर में बुलाई गई प्रेस मीट में उन्होंने कहा कि वाम गठबंधन को सरकार बनाने का जनादेश प्राप्त हुआ है और कांग्रेस को चाहिए कि पाँच साल तक प्रतिपक्ष की भूमिका अदा करे और देशव्यापी तौर पर अपने संगठन को मजबूत बनाए ।
डॉ. कोइराला ने ये भी कहा कि वाम गठबंधन अगर संविधान के तहत लोकतांत्रिक मूल्य–मान्यता के आधार पर आगे बढ़ती है तो कांग्रेस उसका सहयोग करेगी ।