सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त
काठमाडौं–
प्रदेश राजधानी, प्रदेश प्रमुख निर्धारण करने के लिए तथा राष्ट्रिय सभा निर्वाचन की मिति तय करने क विषय में बुलाया गया बैठक समाप्त हो चुका है ।
बैठक में प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने बैठक के विषय में सहमति जताने का आग्रह सबसे किया था ।
बैठक के बाद कांग्रेस नेता रामचन्द्र पौडेल ने कहा की माओवादी नेता प्रदेश प्रमुख और अस्थायी राजधानी तय करने का विषय सरकार का अगर होता है तो यह काम जल्दी समाप्त हो सकता है ।बैठक में राष्ट्रीय सभा सदस्य निर्वाचन की तिथि भी निर्धारित करने का सुझाव सरकारको दिया गया .
इसी के साथ बैठक के बाद नारायण काजी शेष्ठ ने सर्कार को प्रदेश प्रमुख तथा अस्थाई केंद्र के बारे में तत्काल निर्णय का सुझाव दिया .
नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष भीमबहादुर रावल ने नयाँ जनादेश आने की अवस्था में सत्ता हस्तान्तरण में देर होने तथा प्रतिनिधिसभा के समानुपातिक का परिणाम रुकने पर गम्भीर ध्यानाकर्षण कराया । उन्होंने कहा कि हमने सरकार से निएवाचं शुरू करने से पहले ही राजधानी निर्धारित करने का आग्रह किया था पर हमारी बात नही सुनी गई . सर्कार गाथा की प्रक्रिया जल्द पूरी करने पर विशेष बल दिया ,
बैठक में प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा सहित माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड, एमाले नेताह सुवास नेम्वाङ, भीम रावल, विष्णु पौडेल, अग्नि खरेल, कांग्रेस नेता रामचन्द्र पौडेल, विजय गच्छदार, सशाङ्क कोइराला, कृष्ण सिटौला, माओवादी नारायणकाजी श्रेष्ठ, रामबहादुर थापा, संघीय फोरम के राजेन्द्र श्रेष्ठ, राजपा के महेन्द्र राय, राजेन्द्र महतो आदि नेता सहभागी थे । एमाले अध्यक्ष केपी ओली अस्वस्थता के कारण बैठक में उपस्थित नही हो पाए ।