मधेस मे रहे कुसंस्कार पर महानायक हमाल द्वारा हमला

मनोज बनैता, लाहान, १९ जनवरी । नेपाल फिल्म जगत के महानायक राजेश हमाल आनेवाले १४ फरवरी यानी फाल्गुन २ गते को लाहान मे साँस्कृतिक कार्यक्रम करने जारहे है । KSR production द्वारा प्रायोजित उस कार्यक्रम मे मधेश का पहिचान और संस्कृति झलकने वाला गीत संगीत के साथ साथ नाटक मंचन हाेने की बात भी कही जारही है । KSR Production के प्रोपराईटर सुजित रुचाल ने पत्रकार सम्मेलन के मार्फत ए कहाँ है कि माहानायक हमाल मधेस मे रहे जात जाती के बिच रहे दुरी एवं दहेज प्रथा उपर भी कुछ सन्देशमुलक प्रस्तुति करेङ्गे । ईससे पहले राजेश हमाल सिराहा के धनगढीमाई आसपास रहे गाउमे जाकर छुवाछूत जैसे कुसंस्कार को हटानेकी भरपुर काेशिस किई थी । उनहाेने कथित डाेम समुदाय के लाेगाे अाैर कथित बडे जात कहनेबाले के बिच रहे दुरीकाे मिटाने का प्रयास किया था । Valentine Day स्पेसल ईस प्रोग्रामका प्रवेश शुल्क १००० (एक हजार) रखा गया है ।