Mon. Mar 24th, 2025

डा. सीके राउत जनकपुरस्थित डेरा मे नजरबन्द

मनाेज बनैता, सिरहा, ५ माघ । स्वतन्त्र मधेश गठबन्धनका संयोजक डा. सीके राउतकाे जनकपुरस्थित डेरामे नजरबन्दमे रखागया है । डा. राउतकाे अाज बलिदानी दिवसके दिन कहिँ पर जाने से पाबन्धी लगाया गया है । उनहे धनुषा के मच्छली बजार स्थित उनके ही डेरामे नजरबन्द किया गया है ।

नेपाल पुलिस के श्रोत के अनुसार लाहान मे उनके समर्थक द्वारा किया गया रक्तदान कार्यक्रम मे भाग लेनेके लिए वो लाहान जा सकते थे ईसिलिए उनहे नजरबन्द मे रखागया है ।

यह भी पढें   मयूर भंज छऊ नृत्य का का कार्यक्रम जनकपुरधाम रविवार को आयोजित होगा

उधर लहानमे किए जारहे रक्तदान कार्यक्रममे नेपाल पुलिस द्वारा हस्तक्षेप हुवा है । स्वतन्त्र मधेस गठबंधन के युवा द्वारा संचालित तथा नेपाल रेडक्रस के सहयोग मे किया गया कार्यक्रम को पुलिस ने रोका था जिसमे स्वतन्त्र मधेस गठबंधन के एक युवा बालेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप पश्चात् माहोल कुछ बिगडा था पर वाद मे नेपाल पुलिस ने अपने संयम्ता का प्रदर्शन किया और रक्तदान कार्यक्रम कि अनुमती दे दिई । यधपी बालेश्वर यादव पुलिस हिरासत मे है कार्यक्रम पुनः संचालन किया गया है ।
राउत समर्थकसे मिले जानकारी मुताबिक लहानमे आज स्वतन्त्र मधेस के पक्षमे प्रदर्शन होसकता है । आज लाहान का सुरक्षा अवस्था मजबुत किया गया है ।.

यह भी पढें   जयनगर की चांदनी कुमारी का बिहार बॉलीबाल बालिका टीम के प्रशिक्षण हेतु हुआ चयन

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *