Thu. Mar 28th, 2024



नेपाल पुलिस ने दिन भर मधेशी नेता डा. सि के राउत काे बन्धक बनाया।
“”””””””””””””
स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन के संयाेजक डा. सि के राउत काे उन के ही निवास जनकपुर धाम के मच्छली बजार मे रहे भाडे के घर मे दिन भर नेपाल पुलिस धनुषा जिला के डि सि पी के नेतृत्व मे घर काे घेर कर रखा गया ताकि डा. राउत बाहर निकल कर मधेशी शहिदाे काे माल्यअर्पण न कर सके।

अाज जनवरी 19 अर्थात बलिदानी दिवस,मधेशी लाेग मधेश के लिए बलिदान दिए हुवे शहिदाे काे याद कर नमन करने के दिन मे डा. राउत काे बन्धक बनाया गया,विते वर्ष मे डा. राउत लाखाे मधेशी जनता काे सिरहा जिले के लहान मे सम्बाेधित किया था।यिस वार विभिन्न जिलाे मे लाखाे लाख मधेशी डा. राउत के स्वागत के लिए तैयार थे,यिस कि भनक नेपाल पुलिस काे लगते ही,उनहे घर से निकल ने नहि दिया।
नेपालियाे से अधिकार,सम्मान,पहिचान मागते मागते नेपालयाे के ही बुलेट द्वारा सहिद किए गए मधेशी शहिदाे के यादगार उपर पाबन्दी लगाना,कहाँ का मानवता,कैसा लाेकतन्त्र,किस प्रकार का न्याय अाैर कैसि राष्ट्रिय ऐकता।यिस बातकाे काेई राष्ट्रिय मिडिया काेई लाेकल मानवअधिकार वादियाे ने नहि उठा कर नेपाल के ताना शाहकाे मजवुत बना रहे है। यिसी कशम कस मे स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन सिरहा द्वारा उतसाह पुरवक रक्त दान कार्यक्रम चलाया गया,जिस मे महिलावाें कि संख्या अत्यधिक रही।अाज सुवह से मुझे भी अनेक फाेन द्वारा मानसिक तनाव मे रखा गया है।

यिस प्रकार नेपाल के अलाेकतान्त्रीक कदम प्रती सम्पुर्ण न्यायजगत काे ध्यानाकर्षण कर्ने हेतु गठबन्धन अपिल करता है।

अब्दुल खानं
प्रवक्ता
स्व्व्व्त्््््

 



About Author

यह भी पढें   ''अगर समानता और सामाजिक न्याय नहीं है तो लोकतंत्र नहीं है'' : उपेन्द्र यादव
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: