Sun. Mar 23rd, 2025

वेलेन्टाइन डे पर अाेपाे ला रहा है एफफाइभ का डैसिंग ब्ल्यू एडिसन

काठमाडौं ।

वेलेन्टाइन डे के अवसर पर कम्पनी ओपो ने  एफफाइभ का डैसिंग ब्ल्यू एडिसन सार्वजनिक करने की तैयारी की है । हालाँकि तिथि अभी तय नहीं हुई है पर सम्भावना है कि ये वैलेन्टाइन डे पर ही सार्वजनिक किया जाएगा ।

कम्पनी के अनुसार नीला रंग प्रेम की पवित्रता का प्रतिनिधित्व करता है; इसी लिए वैलेन्टाइन डे के लिए नीले रंग काे चुना गया है ।

एफफाइभ ड्यासिङ ब्ल्यू एडिशन का स्पेक्स कम्पनी के पिछले संस्करण एफफाइभ के साथ मिलता जुलता है ।   स्मार्टफोन मे‌ १८ः९ एस्पेक्ट रेसियो अाैर २.५डी कर्भ्ड ग्लास सहित  ६ ईञ्च का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध है ।

यह भी पढें   अपनी क्षमता पर विश्वास रखें, सफलता जरुर मिलेगी : आरती मंडल

फोन में पर्याप्त मेमोरी स्पेक्स सहित ओपो के कलर ओएस ३.२ सञ्चालन प्रणाली का प्रयोग किया गया है। फोन में २ ओटा नानो कार्ड अाैर एउटा टीएफ कार्ड एक ही साथ प्रयोग करने की साेच के साथ   ट्रिपल स्लोट ट्रेपनि उपलब्ध है । फोन में प्रयोग किया गया ओक्टा–कोर सीपीयू प्रोसेसर से कम उर्जा खपत तथा ताप उत्सर्जन में कमी लाने की जानकारी कम्पनी ने दी है ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *