प्रदेश नं. ६ में राजबहादुर शाही सभामुख
सुर्खेत, १२ फरवरी । प्रदेश नं. ६ में राजबहादुर शाही प्रदेशसभा के सभामुख चयन हुए हैं । आइतबार सम्पन्न प्रदेशसभा संसद् की बैठक ने शाही को सभामुख के रुप में चयन किया है । सभामुख में दावेदारी प्रस्तुत करनेवाले शाही अकेले ही उम्मीदवार थे ।

शाही नेकपा एमाले की ओर से दैलेख निर्वाचन क्षेत्र नं. २ (ख) से प्रत्यक्ष निर्वाचित सांसद् हैं । सांसद शाही कुछ ही देर में प्रदेश प्रमुख दुर्गाकेश खनाल से अपनी पद तथा गोपनियता की शपथ लेने जा रहे हैं । प्रदेशसभा बैठक आगामी फाल्गुन ४ गते तक के लिए स्थगित किया गया है ।