Thu. Mar 28th, 2024

काठमांडू, २२ जुलाई । नेपाली सेना के पूर्व जर्नेल तथा विश्व हिनदू महासंघ के अध्यक्ष भरतकेशर सिंह का भौतिक शरीर अब इस दुनियां में नहीं रहा है । आइतबार सुबह ३ः१५ बजे उनका निधन हो गया है । ८२ वर्षीय सिंह को पिसाब संबंधी समस्या के कारण ललितपुर स्थित बयोधा हस्पिटल में भर्ती की गई थी । बाद में उनको निमोनिया हो गया था । अस्पताल ने कहा है कि अन्ततः हृदयघात के कारण उनका निधन हो गया ।
सिंह नेपाली सेना के पूर्व उपरथी हैं । वह पूर्व शाही पार्रश्वर्ती अर्थात् तत्कालीन राजा के एडीसी भी थे । ज्ञानेन्द्र शाह ने सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद राजनीतिक दलों के ऊपर टिप्पणी करने के कारण वह खूब चर्चा में आए थे । सिंह की पार्थिक शरीर को श्रद्धाञ्जली के लिए १२ः३० बजे तक गौशला स्थित बनकाली में रखा जा रह है । उसके बाद आज ही पशुपति आर्यघाट में अन्त्येष्टि किया जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: