Thu. Dec 12th, 2024

नेपाल–भारत सीमा में ५ सौ सीमा स्तम्भ गायब

काठमांडू, १० अगस्त । नेपाल–भारत सीमा क्षेत्र में निर्मित लगभग ५ सौ सीमा स्तम्भ गायब हुआ है । चार महीने की अवधि में नापी विभाग ने ताप्लेजुङ से लेकर दार्चुला तक सीमा अध्ययन किया था, अध्ययन के बाद विभाग ने उक्त तथ्यांक सार्वजनिक किया है । नापी विभाग अन्तर्गत रहे स्थलरुपी तथा भू–उपयोग व्यवस्थापन महाशाखा के प्रमुख कृष्णप्रसाद सापकोटा के अनुसार सम्पूर्ण विवरण संकलन हो चुका है, लेकिन अद्यावधिक होना बांकी है ।
सापकोटा के अनुसार अध्यावधिक करते वक्त उल्लेखित संख्या में थोड़ा–सा कम–बेसी हो सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि नदी किनारे में निर्मित अधिकांश सीमास्तम्भ नहीं है और कुछ जगहों में जमीन में निर्मित सीमास्तभ भी खो गया है । अधिकारी को मानना है कि नदी किनारे में निर्मित सीमास्तम्भ बाढ़ के कारण ज्यादा गायब हो गया है और कुछ स्थानों में नियत बस भी । और कोई पुराने होने के कारण नष्ट होता जा रहा है । स्मरणीय है मेची, नारायण और महाकाली लगायत ५७ नदियों ने नेपाल–भारत बीच सीमाओं का काम किया है । नेपाल–भारत बीच कूल १ हजार ८८० किलोमिटर सीमा है, जहाँ ६४० किलोमिटर में नदी पड़ता है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: