नागरिकता में विभेदकारी व्यवस्था सहित का विधेयक संसद में दर्ता
काठमाडौं -१० अगस्त
सरकार नागरिकता में विभेदकारी व्यवस्था सहित का विधेयक संसद में दर्ता कराया है । माँ के नाम से नागरिकता पाने पर भी पिता की पहचान बताने वाली बाध्यकारी व्यवस्था सहित का विधेयक दर्ता कराया गया है । इस व्यवस्था के अनुसार माँ के नाम से नागरिकता लेने की स्थिति में पिता का पहचान नहीं हाेने पर स्वयं माँ द्वारा स्वघोषणा करने पर ही नागरिकता मिलेगी । आज के नयाँ पत्रिका में समाचार प्रकाशित है ।
नेपाल नागरिकता ऐन काे संशोधन करने के लिए बने विधेयक के दफा ८ के उपदफा १ के खण्ड क (१) में कहा गया है कि , ‘नेपाली नागरिक माँ से नेपाल में जन्म लेने नेपाल में ही रहने अाैर पिता की पहचान न हाेने वाले व्यक्ति के हक में निज के पिता की पहचान नहीं हाेने की पुष्टि सहित निज की माँ द्वारा स्वघोषणा ।’
इसी तरह विधेयक के दफा ३ के उपदफा ५ में कहा गया है कि, ‘नेपाल के नागरिक माँ से नेपाल में जन्म लेने अाैर नेपाल में रहने तथा पिता की पहचान नहं हाेने वाले व्यक्ति वंशज के आधार में नेपाल का नागरिक माना जाएगा ।’ पर, पिता के पहचान हाेकर विदेशी नागरिक हाेने पर वंशज के आधार में मिली नागरिकता अंगीकृत में परिणत हाेने की व्यवस्था की गई है ।