Mon. Mar 24th, 2025

देश में पर्यटन जनशक्ति उत्पादन करनेवाले शैक्षिक संस्थाओं कि कमी हैंः पर्यटनमंत्री अधिकारी


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ अगस्त ।
संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उडड्यन मंत्री रवीन्द्र अधिकारी ने कहा की देश में पर्यटन संबन्धी जनशक्ति उत्पादन करनेवाले शैक्षिक संस्थाओं की कमी है ।

काठमांडू में आयोजीत अन्तकृया में मंत्री अधिकारी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के अलग अलग विधाओं को शैक्षिक और व्यावहारिक ज्ञान में उतार्ने की जÞरुरत है ।
इसीतरहा, प्रदेश ३ के मुख्यमंत्री डोरमणि पौडेल ने प्रदेश सरकार के अब तक के कामों को का विवरण साझा किया है । मुख्यमंत्री कार्यालय हेटौंडा में आयोजीत प्रेस कन्फ्रेन्स में मुख्यमंत्री पौडेल ने विवरण साझा किया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *