Thu. Dec 12th, 2024

सरकार की गम्भीर लापरवाही से यादव की मृत्यु : मानवाधिकारवादी, देखिये भिडियो

२ अगस्त, काठमांडू | कल्ह १ अगस्त को स्व्राजी कार्यकर्ता राममनोहर यादव की पुलिस हिरासत में मिर्त्यु हो गयी थी | श्री यादव को उपचार के लिए काठमंडू लाया जा रहा था रस्ते में ही ही उनकी जन चली गयी | जिसके विरोध में कल्ह की स्थानों पर जुलुस और प्रदर्शन किया गया | मानवाधिकारवादियों ने कल्ह काठमांडू स्थित तिन्कुने मंडला पर बैनर प्लेकार्ड लेकर अपनी विरोध जताई | तराई के बिभिन्न स्थानों से जुलुस निकलने की खबर आ रही है |

इधर समाजिक संजाल पर मानवाधिकारवादीयों ने आरोप लगाया है कि सरकार की गम्भीर लापरवाही से यादव की मृत्यु हुई है | आरोप में कहा जा रहा है कि अगर सरकार समय पर इलाज करती तो यादव बच सकते थे लेकिन सरकार की नियत ही यादव को मारने की थी | पुलिस अस्पताल दाखिला करने में ही बिलम्ब कर दी | स्मरणीय है कि श्री यादव सहित ५ कार्यकर्ता को पुलिस ने कुछ दिन पहले हिरासत में ली थी | उनकी गलती केवल इतनी थी की वर्दिया गये स्वास्थ्य तथा उप प्रधानमन्त्री को कला झन्डा दिखाया था | पुलिस ने कला झंडा दिखाने के आरोप में ही रज्य विप्लव मुद्दा लगाने के लिए रिमांड पर रखी थी | गिरफ्तार सभी सी के राउत समर्थित कार्यकर्ता थे |

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: