लायंस क्लब ऑफ रानी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
माला मिश्रा बिराटनगर । बिराटनगर के लायंस क्लब ऑफ रानी ने एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया । शिविर में चिकित्सकों ने निःशुल्क रक्त जांच ,ब्लडप्रेशर जांच तथा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा दी । शिविर में लगभग 700 लोग पहुचे जिन्होंने अपना स्वास्थ्य जांच कराया ।
इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन डिस्ट्रिक गवर्नर अनन्त प्रसाद भेटवाल निवर्तमान डिस्ट्रिक गवर्नर लीला कुमार ढुङ्गेल ,लायंस क्लब ऑफ मिल्स एरिया का अध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित अतिथियो ने दिप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर अतिथि के रूप में पहुचे लायंस मोहन भंडारी , राणु गोयल ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई की । शिविर का सफल संचालन में लायंस क्रमशः कैलाश साह , बिजय साह ,जीतू रजक , प्रह्लाद बस्नेत , बीरू धारेवा ,योगेंद्र साह , ब्रजमोहन चौधरी , दीपक रजक ,किशोर शाही ,लीला शाही सक्रिय दिखे ।
