Mon. Mar 24th, 2025

मुख्यमन्त्रियों से प्रधानमन्त्री असन्तुष्ट

काठमांडू, १० सितम्बर । सातों प्रदेश के मुख्यमन्त्रियों से प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली असन्तुष्ट दिखाई दिए है । जिसके चलते काठमांडू आए मुख्यमन्त्रियों से प्रधानमन्त्री ने भेट भी नहीं किया है । यह समाचार आज प्रकाशित नयाँ पत्रिका दैनिक में है ।
कहा जाता है कि प्रधानमन्त्री के विरुद्ध लिखित असन्तुष्टि तैयार होने के कारण ओली मुख्यमन्त्रियों से असन्तुष्ट हुए हैं । जिसके चलते अन्तरप्रदेश परिषद् बैठक ही स्थगित हो गया है । स्मरणीय है, गत बिहीबार सातों प्रदेश कें मुख्यमन्त्री पोखरा में इकठ्ठा होकर प्रधानमन्त्री के प्रति असन्तुष्टि जाहिर किए थे । मुख्यमन्त्रियों का कहना था कि प्रदेश को जो अधिकार मिलनी चाहिए, वह केन्द्र के कारण ही नहीं मिल रहा है, जिसके चलते संघीयता भी संकट में पड़ने लगा है ।
स्थगित अन्तर प्रदेश बैठक कम होगा, यह निश्चित नहीं है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *