Thu. Jan 16th, 2025

यात्रु बस दुर्घटना, ३२ यात्रु घायल

नवलपरासी, २१ सितम्बर । बिहीबार रात में नवलपरासी में यात्रु बस दुर्घटना होने के कारण ३२ यात्रु घायल हुए हैं । पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत नवलपरासी जिला स्थित मध्यविन्दु नगरपालिका–११ कुसुण्ड में ना६ख ९२८ नम्बर की यात्रु बहस दुर्घटना हुई है । बस काठमांडू से दाङ की ओर जा रहा था ।
पुलिस ने कहा है कि उक्त बस विवपरित दिशा से आ रहे भारतीय ट्रक (आरजे १४ जिसी ३८४९) टकराया था । बस में ५० यात्रु सवार थे । बस सडक से ५० मिटर निचे खाई में गिर गया है । घयालों में से १३ यात्रु पुरानो मेडिकल कलेज भरपुर में उपचारत हैं, बांकी १९ को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: