Mon. Jan 13th, 2025

खुर्शिद आलाम शहीद घोषित, १० लाख देने का निर्णय

काठमांडू, २२ सितम्बर । गत बिहीबार सुनसरी में अज्ञात समूह की गोली प्रहार से मारे गए शिक्षक खुर्शिद आलम (अन्सारी) को सरकार ने शहीद घोषणा किया है । शुक्रबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने यह निर्णय किया है । सूचना तथा संचार प्रविधि मन्त्री गोकुल बास्कोटा के अनुसार मृतक परिवार को राहत स्वरुप १० लाख देने का निर्णय भी सरकार ने किया है ।


उक्त हत्यकाण्ड छानबिन के लिए सरकार ने इससे पहले ही प्रदेश नं. १ के पुलिस वरिष्ठ उपरीक्षक किशोर दाहाल के संयोजकत्व में पाँच सदस्यीय छानबिन समिति गठन किया था । छानबिन समिति में पुलिस उपरीक्षक रेशमकुमार थन्सु, उप अनुसंधान निर्देशक तुलसी प्रसाई, प्रदेश नं. १ के आन्तरिक मामिला मन्त्रालय के उपसचिव रवीन्द्र आचार्य सदस्य हैं । जिला प्रशासन कार्यालय सुनसरी के प्रशासकीय अधिकृत राजन पाण्डे समिति में सदस्य सचिव हैं । मन्त्रालय ने समिति को १५ दिनों का समय देकर घटना संबंध में विस्तृत छानबिन करने के लिए निर्देशन दिया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: