अमेरिकी ग्रीनकार्ड मिलना कठिन

अमेरिकी सरकार ने अब फड स्ट्याम्प मेडिकेड स्वास्थ्य सरकारी आवास (हाउजिङ) लगायत की सुविधा लेने वाले आप्रवासी काे ग्रीनकार्ड नहीं देने का नियम सार्वजनिक किया है।
शनिबार प्रस्तावित इस नियम अनुसार, फुड स्ट्याम्प, मेडिकेड अाैर हाउजिङ सुविधा लेने की सम्भावना वालाें काे भी ग्रीनकार्ड वा भिसा नहीं दिया जाएगा।
करीब २० वर्ष पुराने इस नियम काे परिवर्तन कर ट्रम्प प्रशासन ने इस नये नियम की घोषणा की है।
नये नियम से स्वास्थ्य, खाद्य वा सरकारी आवास सुविधा लेने वामलाें काे भी ग्रीनकार्ड लेने वालाें काे भी वंचित किया जाएगा ।
खबर आज के गोरखापत्र दैनिक में प्रकाशित है ।