Sun. Mar 23rd, 2025

सम्झना के नाम में काठमांडू में दीप प्रज्वलन

काठमांडू, २८ सितम्बर । एसिड आक्रमण के कारण जान गंवानेवाली १७ वर्षीय सम्झना दास को स्मरण करते हुए काठमांडू में दीप प्रज्वलन किया गया है । रेज अगेन्स्ट एसिड भिक्टिमस् ह्यासट्याग समूह ने बिहीबार शाम माइतीघर मण्डला में मृत आत्मा की शान्ति के लिए दीप प्रज्वलन किया है । रौतहट जिला चन्द्रनिगाहपुर–६ निवासी सम्झना और उनके बहन सुस्मिता के ऊपर गत भाद्र २६ गते रात में एसिड आक्रमण हुआ था । एसिड आक्रमण से वह गम्भीर घायल हुई थी । उपचार के दौरान कीर्तिपुर अस्पताल में उन्होंने गत सोमबार दम तोड दिया था । सम्झना के ऊपर एसिड आक्रमण करनेवाले रामबाबु दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
एसिड आक्रमण में घायल सुस्मिता अभी भी अस्पताल में उपचारत है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *