रोजगार विभाग नें किया वैदेशिक रोजगार सुचना व्यवस्थापन प्रणाली का संचालन
हिमानिली डेस्क
काठमांडू, २ अक्टूबर ।
वैदेशिक रोजगार विभाग ने सोमबार से वैदेशिक रोजगार सुचना व्यवस्थापन प्रणाली का संचालन किया है । इस प्रणाली के इस्तेमाल से विभाग को ये पत्ता चल पाएगा कि वैदेशिक रोजगार के लिए गए कामगारों को उचित सेवा सुविधा मिल रहा है या नही । सेवा सुविधा न देने वाले रोजगारदाताओं को ब्लइाक लिस्ट में रखा जाएगा ।

इसीतरह, प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के लक्ष्य को पुरा करने के उदेश्य के साथ काठमांडू में कल से क्षेत्रीय बैठक की शुरुवात हुई है । इस बैठक में नेपाल, अफगानिस्तान, बांगलादेश,भारत,इंडोनेशिया,म्यान्मार, पाकिस्तान,फिलिपिन्स,श्रीलंका,भियतनाम लगायत १३ देशों के सरकारि ओर गैरसरकारी क्षेत्रों में कार्यरत विज्ञों की सहभागीता है ।