Fri. Jan 17th, 2025

नया बानेश्वर स्थित संगम मिठाई दुकान सिलबंद

फाइल फाेटाे

काठमाडौं–सरकार ने नयाँ बानेश्वरस्थित संगम मिठाई दुकान काे  सिलबन्दी कर दिया है ।

खाद्य प्रविधि तथा गुण नियन्त्रण विभाग के अनुगमन टोली ने अखाद्य बस्तु मिलावट कर के मिठाई बनाने के कारण  दुकान अाैर उत्पादन केन्द्र काे बंद कर दिया है ।

मंगलबार अनुगमन टोली ले ने निरीक्षण किय जसमें पाया गया कि मिठँई बनाने के काम में अाने वाली सामग्री तेल अाैर दैध का पाउडर सभी गुणस्तरीय नही थे । यहाँ तक कि सात वर्ष पहले एक्सपायर हुइृ चीजाे‌ का प्रयाेग किया जा रहा था । त्याेहाराें के माैसम में सरकार द्वारा अनुगमन तेज की जा रही है ताकि अखाद्य वस्तुअाें का प्रयाेग राेका जा सके अाैर जनता काे परेशानी नही उठानी पडे ।

यह भी पढें   लामिछाने काे 60 लाख रुपये की जमानत पर रिहाई का आदेश

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: